सीएस राधा शर्मा बनीं सी एस चैप्टर की प्रथम महिला अध्यक्ष, बीकानेर सीएस चैप्टर की सत्र-2021 की कार्यकारिणी गठित



 



बीकानेर, 13 जनवरी (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान के बीकानेर संभाग मुख्यालय पर बुधवार को द इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया के बीकानेर सीएस चैप्टर की मैनेजमेंट कमेटी की मीटिंग रखी गयी। मीटिंग में हुए निर्णय में सीएस राधा शर्मा को चेयरपर्सन, सीएस भानवी चौधरी वाईस चेयरपर्सन, सीएस नम्रता बाफना सचिव और सीएस मुकुल मेहरा कोषाध्यक्ष चुने गए। ई कार्यकारिणी अपना कार्यभार 19 जनवरी 2021 को संभालेगी। जानकारी में रहे कि सीएस राधा शर्मा सीएस चैप्टर की पहली महिला अध्यक्ष बनी है।