बेंगलुरु। श्रमण सूर्य, दिव्य विभूति मरुधर केसरी श्री मिश्रीमलजी महाराज साहब का 37 वा पुण्यस्मरण दिवस एवं नमन समारोह 24 जनवरी को यहां अशोकनगर शुले स्थित महावीर भवन में मनाया जाएगा। आयोजन में गौतम प्रसादी के लाभार्थी व मरुधर केसरी जैन गुरु सेवा समिति कर्नाटक के अध्यक्ष सुरेश छल्लानी ने बताया कि रविवार को प्रातः पंडित रत्न ज्ञानमुनिजी महाराज साहब आदि ठाणा, साध्वीश्री मणिप्रभाजी आदि ठाणा, निधिज्योतिजी आदि ठाणा, साध्वीश्री रिद्धिजी व सिद्धिजी महाराज साहब के पावन सानिध्य में होगा। छल्लानी ने कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में श्रद्धालुजनों से भाग लेने व अधिकाधिक सामायिक करने के लक्ष्य की अपील की है।
श्रमण सूर्य, मरुधर केसरी मिश्रीमलजी मसा. का 37 वां पुण्य स्मृति दिवस 24 को