बीकानेर, 24 जनवरी (सीके मीडिया/छोटीकाशी)। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर रविवार को मेयर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित ने भारतीय डाक विभाग के अंतर्गत संचालित सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अपनी 6 माह की पुत्री का बचत खाता खुलवाया। भारतीय डाक विभाग से बीकानेर डाक अधीक्षक सीताराम खत्री तथा जनसंपर्क अधिकारी कमल किशोर ने मेयर को बचत योजना की पासबुक सौंपी। सीताराम खत्री के निवेदन पर मेयर ने जल्द ही नगर निगम में भारतीय डाक विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं हेतु एक शिविर लगाने के लिए भी आश्वासन दिया। साथ ही अवगत करवाया गया कि श्री सचिन किशोर पोस्ट मास्टर जनरल जोधपुर द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर माह जनवरी में चलाए गए सुकन्या सम्रद्धि खातों के इस अभियान में डाक मंडल बीकानेर के प्रत्येक कर्मचारी, ग्रामीण डाक सेवक ने विशेष प्रयास कर 01 जनवरी से 23 जनवरी तक कुल 4199 बालिकाओं के सुकन्या खाते खोले है। मेयर ने बताया कि आज राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारतीय डाक विभाग द्वारा संचालित इस महत्वपूर्ण योजना का हिस्सा बनकर अत्यंत खुशी हुई है। साथ ही मैं शहर के सभी माता.पिता एवं भामाशाहों से अपील करती हूं कि आप भी अपनी अथवा किसी गरीब निर्धन की बिटिया का योजना के तहत खाता खुलवा कर उसके भविष्य को सुरक्षित करें।
राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर 6 माह की बेटी का बचत खाता खुलवाया मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने