बीकानेर, 31 जनवरी (सीके मीडिया/छोटीकाशी)। भारत सरकार द्वारा बेटियों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए चलाई गई महत्वाकांक्षी योजना सुकन्या समृद्धि योजना के 6 वर्ष पूरे होने के अवसर पर राजस्थान पश्चिम क्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल सचिन किशोर के मार्गदर्शन में व सीताराम खत्री अधीक्षक डाकघर बीकानेर मंडल के कुशल नेतृत्व में माह जनवरी में सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खोलने का अभियान चलाया गया। जिसमें 1 जनवरी से 30 जनवरी तक सुकन्या समृद्धि योजना के 6011 खाते खोलकर पूरे राजस्थान परिमंडल में बीकानेर डाक मंडल ने रिकॉर्ड कायम किया है। इस अवसर पर अधीक्षक डाकघर बीकानेर सीताराम खत्री ने रविवार को बताया कि कर्मचारियों ने दिन रात अथक मेहनत करते हुए बीकानेर मंडल को इस मुकाम तक पहुंचाया है। उन्होंने बीकानेर मंडल के समस्त ग्रामीण डाक सेवक व कर्मचारियों को इस उपलब्धि पर बहुत-बहुत बधाई दी है।
राजस्थान परिमंडल में बीकानेर डाक मंडल ने किया रिकॉर्ड कायम, 6011 सुकन्या समृद्धि खाते खोले