सड़कों के नवीनीकरण के लिए उच्च शिक्षामंत्री भाटी के गृह क्षेत्र में 8 करोड़ 48 लाख की स्वीकृतियां जारी




बीकानेर, 19 जनवरी (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान में बीकानेर जिले के कोलायत के विभिन्न गावों में 80.85 किलोमीटर सड़कों के नवीनीकरण हेतु 8 करोड़ 48 लाख की स्वीकृतियां जारी की गयी है। उच्च शिक्षामंत्री भंवरसिंह भाटी के गृह क्षेत्र में विभिन्न ग्रामों में पीएमजीएसवाई योजनांतर्गत 13 ग्रामीण सड़कों के नवीनीकरण हेतू प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति मंगलवार को जारी की गयी है। मंत्री भाटी ने आज बताया कि कोलायत में पूर्व के प्रतिनिधित्व की उपेक्षा के कारण सड़कों का पर्याप्त विकास नहीं हुआ इसी कारण क्षेत्र में खनिज सम्पदा, कृषि एवं पशुपालन बहुलता के बावजूद अपेेक्षित विकास नहीं को पाया। इसीलिये उन्होंने सड़क विकास को सर्वाधिक प्राथमिकता देते हुये इसके लिये निरन्तर प्रयासों के माध्यम से क्षेत्र में करोड़ो रूपये की सड़कें विभिन्न योजनाओं के माध्यम से स्वीकृत करवाई है, जिसमें बज्जू क्षेत्र की प्रमुख मांग बज्जू-सांखला फांटा मार्ग हेतु 20 करोड़ की स्वीकृति, कृषि उपज मंडी समिति के माध्यम से अनेक सम्पर्क सड़कें, सार्वजनिक निर्माण विभाग की सड़कें आदि शामिल है। इनके माध्यम से क्षेत्र के सैंकड़ों गांवो के हजारों ग्रामवासियों को आवागमन के साथ-साथ कृषि, अन्य व्यवसाय एवं रोजगार से जुड़े लोगों को भी आवागमन सुविधाऐं प्राप्त होगी तथा क्षेत्र के विकास की नई संभावनाओं के द्वार खुलेंगे। मंत्री भाटी ने कहा कि उनके निरन्तर प्रयासों से कोलायत क्षेत्र में सड़क निर्माण की सर्वाधिक स्वीकृतियां जारी हो रही है तथा शीघ्र ही और अधिक गावों के लिये भी सड़क निर्माण, मरम्मत की स्वीकृतियों हेतु वे प्रयासरत है।