हेल्प इंडिया ऑनलाइन के चार दिवसीय आयोजन का आगाज
आज पद्मश्री गुलाबो की प्रस्तुति व कल आएंगे ग्रेट खली राणा
जयपुर। दुनिया की सबसे जटिल मशीन को जानना व उसको अपने हिसाब से उपयोग में लेना यदि इंसान ठीक से सीख जाए तो आज के इस भौतिकवादी व कंपटीशन के युग में वह काफी आगे बढ़ सकता है। यह कहा आईसीएफ मास्टर कोच व हेल्पिंडिया ऑनलाइन संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ जगदीश पारीक ने। उन्होंने यहां जामरोली रोड स्थित हेवा हेवन रिसॉर्ट में विश्व स्तरीय हेल्प इंडिया ऑनलाइन संस्थान द्वारा राष्ट्रव्यापी चार दिवसीय आयोजन में तीन दिनी न्यूरोसाइंस ट्रेनिंग प्रोग्राम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हेल्पइंडिया की तीन दिवसीय कार्यशाला प्रतिभागियों को निश्चित ही दुनिया में सबसे आगे रखेगी। डॉ पारीक ने कहा कि मन से ऊपर होती है मस्तिष्क की कार्यशाला और मस्तिष्क के रहस्य को जानकर ही जीवन का संपूर्ण विकास संभव है इससे पूर्व हेल्पिंडिया ऑनलाइन के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ पवन पारीक, राष्ट्रीय उपाध्यक्षद्वय बलबीर शर्मा व राजा सिंह सहित जोनल सिटी हेड्स क्रमशः कमलेश कवर, अमांगी उदय किरण, कोएडी वेणु, संजीव नेमाली अबेल आईसा व टी रमेश आदि ने भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप रोशन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अभिनेत्री सोनम ठाकुर ने गणपति वंदना की प्रस्तुति दी। राष्ट्रीय सचिव श्यामसिंह शेखावत ने सभी का स्वागत किया। शेखावत ने आयोजन की भूमिका व रूपरेखा पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस दौरान लीगल विंग से आनंद शर्मा प्रीवेंटिव हेल्थ विंग के राजा सिंह व प्रशांत ठाकुर तथा एंप्लॉयमेंट विंग के सागरमल राठी ने अलग-अलग प्रजेंटेशन दिए। साथ ही राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा आगामी दिनों में हेल्पिंडिया द्वारा वैश्विक स्तर पर ऑनलाइन घूमर नृत्य कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। सभी का आभार राष्ट्रीय महामंत्री पवन पारीक ने जताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ विष्णु पारीक ने किया। इस दौरान हेल्प इंडिया के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ पवन पारीक ने बताया कि रविवार को कार्यशाला के दूसरे दिन प्रातः विश्व रिकॉर्ड धारी जयपाल योगी के पावर योगा सेशन से शुरुआत होगी। इसके बाद विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग विंगों के प्रभारी अपना-अपना प्रेजेंटेशन देंगे। शाम के सत्र में पद्मश्री गुलाबो सपेरा की कालबेलिया नृत्य की सांस्कृतिक प्रस्तुति होगी, वहीं सोमवार को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर एक शाम शहीदों के नाम कवि सम्मेलन-कार्यक्रम में बतौर अतिथि द ग्रेट खली नाम से मशहूर दिलीप सिंह राणा व अनेक गणमान्य जन शिरकत करेंगे। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में लब्ध प्रतिष्ठित शख्सियतों को मानव मित्र व विवेकानंद पुरस्कार से नवाजा जाएगा।