बीकानेर, 12 जनवरी (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपने सभी प्रीपेड मोबाइल ग्राहकों के लिए असीमित कॉलिंग ऑफर कॉल की सुविधा देने का निर्णय किया है। ट्राई द्वारा 'द टेलीकम्यूनिकेशन इंटरकनेक्शन यूजेज चार्जेज' (पंद्रहवां संशोधन) विनियम, 2019 के अनुसार मोबाइल कॉल के लिए आईयूसी शुल्कों को समाप्त करने के बाद बीएसएनएल ने ग्राहकों के हित में यह कदम उठाया है। बीएसएनएल के महाप्रबंधक एन.राम ने बताया कि बीएसएनएल मोबाइल ग्राहकों को प्रीपेड और पोस्टपेड अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर में समय सीमा के बारे में अब चिन्ता करने की आवश्यकता नहीं है। बीएसएनएल प्लान वाउचर-365 में एक रूपए प्रतिदिन में मोबाइल सेवा उपलब्ध करवा रहा है। बीएसएनएल के पास आधा जीबी प्रतिदिन से लेकर अनलिमिटेड डाटा के प्लान्स भी उपलब्ध हैं। ग्राहक बीएसएनएल के अनलिमिटेड कॉलिंग पैक ऑफर के साथ किसी भी नेटवर्क के लैंड्लाइन या मोबाइल नंबरों पर अनलिमिटेड वॉइस कॉल कर सकते हैं। कॉलिंग पैक ऑफर 99, 199, 399, 429, 699, 999, 1499, 1999, 2399 आदि प्रमुख हैं। इन अनलिमिटेड कॉलिंग पैक ऑफर में वॉइस कॉलिंग के अलावा प्लान्स में 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जा रहे हैं। वॉइस सीमा को हटाने का नियम पुराने और साथ ही नए मोबाइल ग्राहकों पर लागू होगा। महाप्रबन्धक एन राम ने यह भी बताया कि अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सुविधा के लिए 250 मिनट प्रतिदिन की सीमा को सभी प्रीपेड वाउचर पर 10 जनवरी को हटा दिया गया है, जिसमें जीएसएम प्रीपेड और पोस्टपेड सेवाओं के तहत अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सुविधा है। अन्य सभी नियम और शर्तें समान हैं।
बीएसएनएल उपलब्ध करवा रहा एक रुपए में मोबाईल सेवा प्रतिदिन, प्रीपेड मोबाईल उपभोक्ताओं के लिए जारी किए नये प्लान