बीकानेर 9 जनवरी (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान के ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला, उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने शनिवार को बीकानेर सम्भाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर महाविद्यालय में राज्य सरकार की एक करोड़ की सहायता से स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया। प्राचार्य डॉ जी.पी. सिंह ने बताया कि लम्बे समय से विद्यार्थियों की मांग अब पूर्ण हो गयी है। इससे महाविद्यालय के खिलाडिय़ों को वॉलीबाल, बॉस्केटबाल सहित अन्य खेलों के बेहतर अवसर उपलब्ध होगें। महाविद्यालय विकास समिति के द्वारा 15 लाख की कीमत से एक भूमिगत जल संग्रहण टंकी का भी निर्माण किया गया है। कल्ला ने कहा कि महाविद्यालय में एक ऑडिटोरियम का निर्माण किये जाने की आवश्यकता है जिस हेतु वे स्वयं के एक माह का वेतन देने का तैयार हैं। डूंगर एवं महारानी सुदर्शना महाविद्यालय को गंगा सिंह विश्वविद्यालय का संघटन विश्वविद्यालय तथा इंजीनीयरिंग कॉलेजों को बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय का संघटक महाविद्यालय बनाये जाने हेतु राज्य सरकार हर सम्भव प्रयास करेगी। उन्होंने कॉलेज के स्टाफ एवं विद्यार्थियों से कॉलेज के विकास हेतु आर्थिक सहयोग देने की भी अपील की। मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि छतरगढ़, बज्जु, देशनोक तथा कोलायत में नवीन महाविद्यालय स्थापित होने से बीकानेर के ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर मिलेगें। उन्होनें कहा कि पीटीईटी के बेहतर संचालन को देखते हुए लगातार तीसरी बार भी डूंगर कॉलेज को ही पीटीईटी परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेवारी दी गयी है। इस अवसर पर इतिहास विभाग की वरिष्ठ सह आचार्य डॉ अनिला पुरोहित द्वारा लिखित पुस्तक 'पारम्परिक अर्थव्यवस्था में राज्यों की भूमिका एवं ऋ ण तंत्र' विषयक पुस्तक का भी विमोचन किया गया। डूंगर महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डा. राजेंद्र पुरोहित ने बताया कि कार्यक्रम के अन्त में वनस्पति शास्त्र की विभागाध्यक्ष डा संध्या जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ साधना भण्डारी एवं डॉ एम.डी.शर्मा ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में संकाय सदस्य एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।
दो मंत्रियों ने बीकानेर में किया स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन, डॉ अनिला पुरोहित द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन