स्व. रामदासजी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लें : बिपिनराम अग्रवाल

 





पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन कार्यक्रम


बेंगलुरु। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के संस्थापक व 18 साल तक सांसद बनकर संसद का प्रतिनिधित्व करने वाले व लगभग 8 साल राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व काफी राज्यों में प्रभारी व अनेक बार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रहकर जन सेवा करने वाले आदरणीय स्व. श्री रामदास अग्रवालजी को पुण्यतिथि पर सादर नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया। यहां के इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन कार्यालय में स्टेट प्रेसीडेंट श्री बिपिनराम अग्रवाल की अध्यक्षता में पुष्पांजलि कार्यक्रम में समाज के लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि स्व. रामदासजी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेकर ही हम उन्हें असल मायने में श्रद्धाजंलि दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्व. अग्रवालजी ने समाजसेवा, राजनीति व उधोग जगत सहित विविध क्षेत्रों में अपनी प्रभावी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए सामाजिक एकता-समरसता एवं स्वजातीय गतिशीलता का ऐसा ताना बाना बुना जो हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए अहम होगा। इस अवसर पर आईवीएफ के कार्यक्रम में जनरल सेक्रेटरी संजीव बंशल, महिला प्रेसिडेंट रितु अग्रवाल व यूथ प्रेसीडेंट अनुपम अग्रवाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।