डायलिसिस सेंटर की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

 


मैसूरु। यहां सिद्धलिंगपुरा स्थित भगवान महावीर जैन डायलिसिस सेंटर का हैदराबाद में संचालित महावीर जैन रिलीजन डायलिसिस सेंटर के चेयरमैन गौतमचंद चोरड़िया की ओर से मैसूरु में संचालित 14 डायलिसिस मशीनों से प्रतिदिन तीस मरीजों की उपचार व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। सेंटर में नियुक्त चिकित्सकों से भी जानकारी हासिल की साथ ही ट्रस्ट मंडल के साथ बैठक की। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में डायलिसिस सेंटर खोलने की सलाह दी गई। इस अवसर पर सुमतिनाथ जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष अशोक दाँतेवाड़ीया, महावीर जैन अस्पताल के अध्यक्ष कांतिलाल पोरवाल, सचिव प्रवीण जैन, ट्रस्टी हंसराज पगारिया, फ़ुटरमल जैन, भँवरलाल लुंकड़, देवीचंद सालेचा, मैसूरु पिंजरापोल सोसायटी के अध्यक्ष उम्मेदराज सिंघवी, डॉ.निरंजन, डॉ.कृष्ण व व्यवस्थापक नटराज आदि मौजूद रहे।