बीकानेर की पहली लेडी एसपी प्रीति चंद्रा बोलीं ; पुलिस पॉइंट ऑफ व्यू से वीकनेस को दूर कर करेंगे क्राईम कंट्रोल




बीकानेर, 06 जनवरी (छोटीकाशी डॉट पेज)। आजादी के बाद राजस्थान के बीकानेर में पहली महिला एसपी प्रीति चंद्रा ने बुधवार को अपना कार्यभार संभाल लिया। लेडी सिंघम नाम से मशहूर एसपी प्रीति ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि पुलिस पॉइंट ऑफ व्यू से कहीं भी वीकनेस है तो उसे दूर किया जाएगा। कानून व्यवस्था की स्थिति मजबूर करने के साथ-साथ सिस्टम को दुरुस्त किया जाएगा। हम पूरा-पूरा प्रयास करेंगे कि क्राईम कंट्रोल ही रहे। इसके लिए प्रो एक्टिव पुलिसिंग करेंगे। एक सवाल के जवाब में वे बोलीं कि पुलिस के अलावा अन्य सभी एजेंसियों के साथ मिलकर अच्छे रिजल्ट्स देने का प्रयास किया जाएगा। आमजन को अच्छी पुलिसिंग देने का भरपूर प्रयास वे करेंगी और सभी के साथ कोर्डिनेशन अच्छी रखेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस के प्रति विश्वास डॅवलप हो और अपराधियों में भय हो इसके लिए आम जनता में विश्वास कायम करने के साथ जनता को रिलीफ ऐसी देंगे जो भविष्य में देखने को भी मिलेगा। बूंदी, भीलवाड़ा में भी रह चुकीं नई एसपी प्रीति चंद्रा ने यह भी कहा कि किसी को भी किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वे उनके कार्यालय में उनसे आकर मिल सकते हैं, सूचनाएं दे सकते हैं और अगर गोपनीय रखकर भी कोई सूचना देता है तो उसी आधार पर गोपनीयता रखकर कार्रवाई की जाएगी।