हौसलों को ये खबर करते रहो, ज़िंदगी मंज़िल नहीं सफर है चलते रहो : डॉ पवन पारीक / विशेष उपलब्धि पर डॉ पारीक का जापान एवं सिंगापुर में भी होगा बहुमान









15 वर्ष पूर्ण होने पर एमएफए पवनकुमार पारीक का जोधपुर एसबीआई लाइफ ब्रांच में भव्य सम्मान


जोधपुर। एसबीआई लाइफ के एडवाइजर एमएफए पवनकुमार पारीक का जोधपुर आगमन पर सम्मान समारोह रखा गया। इस सम्मान समारोह में एमएफए पवनकुमार पारीक ने अपने बेबाक एवं बुलंद उद्बोधन में कहा कि अपने हौसलों को ये खबर करते रहो, ज़िंदगी मंज़िल नहीं सफर है चलते रहो..। 15 साल मेरे जीवन के लिए असंख्य उपलब्धियों भरे रहे है। इस अनवरत यात्रा में आप सभी के आशीर्वाद ने मुझे एमडी क्लब पात्रता के साथ एमडीआरटी क्लब (यूएसए) में लाइफ मेम्बर का खिताब भी मिला है। एमसीसी एरिया चेयरपर्सन, लिम्रा (अमेरिका) से एमएफए, 15 साल एमडीआरटी में 4 बार टीओटी, 1 बार सीओटी तथा 10 बार एमडीआरटी करने का अवसर मिला। 100 से ज्यादा विदेश यात्रा में अनेक बार भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने कहा कि एसबीआई के सर्वोच्य क्लब एमडी क्लब का सदस्यता का अवसर निरन्तर मिला। इसी बदौलत मानद डॉक्टरेट उपाधि, एमएफए उपाधि, कंसीटेंट अवार्ड, वीर दुर्गादास पुरस्कार एवं प्रति वर्ष असंख्य अवार्ड से सम्मानित करके मुझे उपकृत करने वाली जोधपुर ब्रांच का ह्रदय से धन्यवाद करता हूं। इस अवसर पारीक ने एसबीआई लाइफ में पिछले 15 वर्षों से निरन्तर मार्गदर्शन देने के लिए अपूर्व गेमावत, आर के मक्कड़, आनंद पेजावर, दीपक नैय्यर, असीम मिश्रा, शिवाजी, मनोज जैन, संजय वाजपेयी, अनीस भारद्वाज, वीरेंद्र चौहान, पंकज गुप्ता, नितिन यशस्वी, अंकुर शर्मा, विवेक पाण्डे तथा विजय अग्रवाल का धन्यवाद ज्ञापित किया। डिप्टी रीजनल मैनेजर  नितिन यशस्वी ने इस अवसर पर कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए आत्म-विश्वास का होना जरूरी हैं और आत्म-विश्वास के लिए तैयारी। उन्होंने कहा कि एमएफए डॉ पवनकुमार पारीक एक अनूठे व्यक्तित्व है, जिनके व्यवसायिक कार्य के साथ सामाजिक एवं रचनात्मक क्रियाकलाप हम सभी के लिए प्रेणादायक है। उन्होंने बताया कि उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए डॉ पारीक को इस वर्ष भी सिंगापुर एवं जापान में सम्मानित किया जाएगा। सीनियर डिविजनल मैनेजर अंकुर शर्मा ने पारीक के सम्मान समारोह के अवसर पर कहा कि अगर ख़ुद पर यकीन हो तो, अँधेरे में भी रास्ते मिल जाते हैं। इस अवसर पर असिस्टेंड ब्रांच मैनेजर अग्रवाल ने पारीक के एसबीआई लाइफ में 15 वर्षो की यात्रा को विस्तार से बताते हुवे कहा कि आप एसबीआई लाइफ के सर्वोच्य एडवाइजर के अलावा 5 प्रायवेट लिमिटेड कंपनियों के सफल संचालनकर्ता है, रिटजी स्कूल-इटली के एडवायजर बोर्ड में है। विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री के साथ यूनेस्को क्लब, हेल्प इंडिया ऑनलाइन संस्थान, नचिकेता गुरुकुल एवं श्रीमित्र भारत सेवा संस्थान के मुख्य संगठन कर्ता है। 30 से ज्यादा सामाजिक भवनों के निर्माण में अहम भूमिका निभा चुके है तथा उनमें पदाधिकरी है। इस अवसर पर ब्रांच में केक भी काटा गया एवं पारीक को मेमेंटो एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।