फर्स्ट बॉक्स क्रिकेट कप की ट्रॉफी व टीशर्ट्स की लांचिंग धारीवाल परिवार द्वारा प्रायोजित नवजागृति जैन युवक मंडल का आयोजन



बेंगलुरु। यहां के चामराजपेट स्थित नवजागृति जैन युवक मंडल के तत्वावधान में फर्स्ट बॉक्स क्रिकेट कप टूर्नामेंट का आयोजन 31 जनवरी को होगा। इस प्रतियोगिता की ट्रॉफी एवं सभी 8 टीमों के खिलाड़ियों को दी जाने वाली टीशर्ट्स का लोकार्पण किया गया। आयोजन से जुड़े दीपक धोका ने बताया कि  गुरु गणेश आनंद मिश्री रुप-धारीवाल कप 2021 के प्रायोजक चामराजपेट के महावीरचंद संजय अरविंद नितेश राकेश करण लक्ष्य मितेश हर्षिल धारीवाल परिवार है। संजय कुमार ने बताया कि टीम कमेटी में कैलाश अलीजार, दीपक धोका, अरविंद धारीवाल, प्रवीण सुराणा, अरविंद बाफना सहित अनेक सदस्य विभिन्न व्यवस्थाओं में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 8 टीमें इस प्रतियोगिता में भाग लेंगी।