Bikaner : मारवाड़ी युवा मंच बीकानेर मरुधरा के अध्यक्ष शेखर पेड़ीवाल एवं रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर के अध्यक्ष गौरव मुंधड़ा ने बताया की 26 जनवरी को 72वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर बीकानेर शहर के नो थाने एवं पुलिस कार्मिकों की ड्यूटी के स्थानों पर क्लब एवं मंच सदस्य अलग अलग टीम बना कर पहुँचे एवं पुलिसकर्मियों का सम्मान एक साथ एक ही समय पर गुलाब के फूल एवं तिरंगे की लेपन पिन भेंट कर के किया गया। क्लब सचिव प्रशांत कल्ला एवं मंच सचिव महावीर सियाग ने बताया की पुलिस प्रशासन समाज का एक ऐसा वर्ग हैं, जिनके लिए अपने घर, परिवार, समाज, रिश्तो से भी अग्रणी होता है - "अपना फ़र्ज़ एवं अपनी डयूटी, एसे पुलिस प्रशासन के भाइयों को सम्मानित करना हम सभी सदस्यों के लिए गर्व की बात हैं। इस अवसर पर विनय हर्ष, गौरव चौधरी, मोहित करनाणी, कमल राठी, आकाश बेगानी, ऐश्वर्य बिनानी, सोमेश सोमानी, रविंद्र जाजड़ा, राहुल पारीक, अजय खत्री, नितेश स्वामी, निखिल अग्रवाल के निर्देशन में अनेक टीम शहर के अलग अलग हिस्सों में पहुँच कर पुलिसकार्मिकों का सम्मान कर के आयी और और उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की मंगल कामना की गई।
गणतंत्र दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच बीकानेर मरुधरा एवं रोट्रेक्ट क्लब ने किया पुलिसकार्मिकों का सम्मान!