साध्वीश्री डॉ विद्युतप्रभाजी आदि ठाणा का बेंगलुरु से विहार





बेंगलुरु। यहां श्री जिन कुशल सूरी जैन दादावाड़ी ट्रस्ट बसवनगुडी के तत्वावधान में सन् 2020 का चातुर्मास पूर्ण कर खरतर गच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री जिन मणिप्रभ सूरीश्वर जी महाराजा की आज्ञानुवर्तिनी पूज्य साध्वीजीश्री रतनमालाश्रीजी, पूज्य साध्वीजीश्री डॉ विद्युत प्रभा श्रीजी आदि ठाणा का विहार 18 जनवरी को हो रहा है। साध्वीवृन्द सोमवार को प्रात: 6.36 मिनट से 6.48 मिनट के बीच शुभ मुहूर्त में विमलनाथ मंदिर से पद विहार करेंगी। जानकारी के मुताबिक वे प्रथम चरण में विजयनगर स्थानक पहुंचकर दिन में श्रद्धावान संघवी विजयराज डोसी के निवास पर विराजित रहेगी।