BSF DIG पुष्पेन्द्रसिंह राठौड़ ने किया बॉस्केटबॉल के दो रैफरी का सम्मान, खेलों के प्रति रहे उनके योगदान को बताया अतुलनीय





बीकानेर {CK NEWS}। बॉस्केटबॉल के दो वरिष्ठ खिलाडिय़ों और रैफरी को उनके घर जाकर आज सम्मानित किया गया। बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेन्द्रसिंह राठौड़ ने दोनों वरिष्ठ खिलाडिय़ों और रैफरी को स्मृति चिन्ह भेंट किया और खेलों को बढ़ावा देने में उनके योगदान को अतुलनीय बताया। जिला बॉस्केटबॉल संघ के सचिव राजेन्द्रसिंह शेखावत ने बताया कि आज शाम को बीएसएफ डीआईजी पुष्पेन्द्रसिंह राठौड़ ने आज बॉस्केटबॉल के अन्तर्राष्ट्रीय रैफरी जगदीशचन्द्र पाण्डे और उदयसिंह राठौड़ को उनके घर जाकर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि बॉस्केटबॉल के जितने भी वरिष्ठ खिलाड़ी और रैफरी हैं, उन सभी को वे सम्मानित करेंगे। साथ ही जिले में बॉस्केटबॉल सहित अन्य खेलों के प्रति युवाओं में जागरूकता उत्पन्न करने की कोशिश करेंगे। इस कार्य में वे जिला खेल संघों के पदाधिकारियों व खिलाडिय़ों का सहयोग लेंगे। गौरतलब है कि पिछले वर्ष की 25 दिसम्बर को बीएसएफ डीआईजी राठौड़ ने बीएसएफ और जिला बॉस्केटबॉल संघ व प्रशासन के साथ मिलकर साइकिल रैली और मैराथन दौड़ का आयोजन भी करवाया था। मैराथन दौड़ में जिला बॉस्केटबॉल संघ के खिलाड़ी और साइकिल रैली में बीएसएफ के जवान शामिल हुए थे। जिला बॉस्केटबॉल संघ के सचिव राजेन्द्रसिंह शेखावत ने बताया कि ये आयोजन भी खेलों के प्रति युवाओं में जागरूकता लाने के उद्देश्य से ही आयोजित किया गया था।