उत्तर पश्चिम रेलवे के चारों मण्डलों में सम्पूर्ण कार्यकुशलता के लिये शील्ड बीकानेर मण्डल को, DRM संजय कुमार श्रीवास्तव को दे रहे बधाईयां






बीकानेर, 22 जनवरी (सीके मीडिया/छोटीकाशी)। क्षेत्रीय स्तर  पर उत्तर पश्चिम रेलवे का 65 वॉ रेल सप्ताह समारोह-2019-20  कोरोना प्रोटोकोल की पालना करते हुए 22.01.2021 को अधिकारी क्लब, जयपुर में मनाया गया । पूर्व में ये समारोह कोरोना संक्रमण के कारण आयोजित नहीं हो सका था । इस समारोह में आनन्द प्रकाश, महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर  द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए मण्डल पर कार्यरत अधिकारियों/ कर्मचारियों को शील्ड, नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। उत्तर पश्चिम रेलवे के चारों मण्डलों में सम्पूर्ण कार्यकुशलता के लिये शील्ड बीकानेर मण्डल को प्रदान की गई जो कि अपने आप में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है । इसके अतिरिक्त बीकानेर मंडल को उत्कृष्ट  कार्यों के लिए 06 अन्य विभागीय शील्डें भी प्रदान की गई हैं जिसमें से वाणिज्य  विभाग को तीन शील्डें, एक संरक्षा शील्ड, एक पर्यावरण प्रबंधन शील्ड व एक दूरसंचार शील्ड प्रदान की गई हैं । इसके अतिरिक्त  डा. श्रीमती सीमा बिश्नोई , मंडल परिचालन प्रबंधक वर्तमान में  मंडल वाणिज्य  प्रबंधक, बीकानेर को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर रेलमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया । इनके अलावा अधिकारी वर्ग में सुरेश कुमार, वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता, बीकानेर, डॉ. जी के दास, वरिष्ठ मण्डल चिकित्सा अधिकारी, मनीष पदमावत, मण्डल अभियंता व विश्वेन्द्र हुड्डा, सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता को भी महाप्रबंधक स्तर पर व्यक्तिगत पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इस समारोह में आभासी प्रक्रिया  (Virtual system) द्वारा बीकानेर मंडल पर उत्कृष्ट कार्य करने पर कुल 28 अधिकारियों व कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से एवं 05 सामूहिक पुरस्कार प्रदान किए गए । 

बीकानेर मंडल को मिली विभागीय  कार्यकुशलता शील्डो का विवरण निम्न प्रकार है  

सम्पू्र्ण कार्यकुशलता शील्ड – वाणिज्य विभाग, 

सर्वश्रेष्ठ यात्री सुविधा एवं सफाई (छोटा स्टेशन) शील्ड  – चूरू (वाणिज्य विभाग)

उत्कृष्ट ग्राहक सेवा शील्ड - वाणिज्य विभाग, 

पर्यावरण प्रबंधन शील्ड  – यांत्रिक विभाग , 

संरक्षा शील्ड – संरक्षा विभाग , 

दूरसंचार शील्ड – संकेत एवं  दूरसंचार विभाग ।

बीकानेर मंडल पर उत्कृष्ट कार्य के लिये व्यक्तिगत स्तर पर महाप्रबंधक पुरस्कार से  सम्मानित हुए कर्मचारियों के नाम निम्न  है :- 

श्री मुकुल अग्रवाल मुख्य वाणिज्य निरीक्षक/मार्केटिंग वाणिज्य शाखा, बीकानेर, श्री देव पुरी चल टिकट निरीक्षक/हिसार, खेल-कूद में कुमारी सरिता, वरि. टिकिट संग्राहक/हिसार, श्री विनोद कुमार / वरिष्ठ लिपिक सामान्य भंडार शाखा,बीकानेर, श्री प्रदीप कुमार सक्सेना /लोको पायलेट मेल, लोको लॉबी, बीकानेर, श्री सुगना राम / लोको पायलेट मेल, लोको लॉबी, बीकानेर, श्री मेण्डेलीफ कटियार , वरि. अनुभाग अभियंता, विद्युत, वरि. अनुभाग अभियंता, बीकानेर, श्री धर्मचंद शर्मा वरि. अनुभाग अभियंता ड्राईंग, इंजीनियरिंग शाखा बीकानेर , श्री रविन्द्र  कुमार जांगिड़, ट्रेक मेंटेनर-IV, वरि. अनुभाग अभियंता कार्यालय रेलपथ,सादुलपुर, श्री शिव लाल यादव वरि. अनुभाग अभियंता रेलपथ, सहा. मंडल अभियंता-I कार्यालय, हनुमानगढ़, श्री अजय कुमार , वरि.अनुभाग अभियंता के.एंड वे. यांत्रिक शाखा ,बीकानेर, श्री कृष्ण कुमार शर्मा , मुख्य स्वास्थ्‍य निरीक्षक, मुख्य  स्वास्थ्‍य  निरीक्षक कार्यालय, सूरतगढ़, श्रीमती वन्द्ना सरदाना , मुख्य  कार्यालय अधीक्षक , मंडल रेलवे चिकित्सालय, लालगढ़ , श्रीमती सबिता बाला दास , मुख्य नर्सिंग अधीक्षक, मंडल रेलवे चिकित्सालय, लालगढ़ , श्रीमती कमला देवी, वरि. अस्पताल परिचायक, मंडल रेलवे चिकित्सालय, लालगढ़ , श्री आनन्द  कुमार , मुख्य  नियंत्रक, कंट्रोल कार्यालय, बीकानेर, श्री विजय शर्मा , परिवहन निरीक्षक, परिचालन शाखा , बीकानेर , श्री होशियार सिंह , स्टेशन अधीक्षक, मंडी डबवाली,  मौ. इमरान , कार्यालय अधीक्षक, कार्मिक शाखा, बीकानेर, श्री रोहिताश कांटवा, निरीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, सादुलपुर ,श्री राजेश सिंह , उप-निरीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट , भिवानी, श्री मोहन लाल गुप्ता, वरि. अनुभाग अभियंता , टेली. , संकेत एवं दूर संचार विभाग, बीकानेर,श्री सुभाष जाट, वरिष्ठ लिपिक, वरिष्ठ सामग्री प्रबंधक कार्यालय, लालगढ़ ।

बीकानेर मंडल पर उत्कृष्ट कार्य हेतु सामुहिक पुरस्कार विजेताओं के नाम निम्न है :-

श्री जितेन्द्र कुमार ,लिपिक,कर्षण वितरण शाखा,बीकानेर, श्री हनुमान सिंह गुर्जर, तकनीशियन ग्रेड-III, वरि.अनुभाग अभियंता, कर्षण वितरण कार्यालय, कोसली, श्री अमरेश कुमार, तकनीशियन ग्रेड-III, वरि.अनुभाग अभियंता,कर्षण वितरण कार्यालय, भिवानी , श्री फूल सिंह रूलानियां , हेल्पर, वरि.अनुभाग अभियंता,कर्षण वितरण कार्यालय, सादुलपुर, श्री रणवीर राम, हेल्पर, वरि.अनुभाग अभियंता,कर्षण वितरण कार्यालय, हनुमानगढ़ ।