श्री राजराजेश्वरी बाला त्रिपुरा सुन्दरी मन्दिर का 15वां पाटोत्सव 3 मार्च को

 








बीकानेर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नत्थूसर गेट बाहर स्थित श्री राजराजेश्वरी बाला त्रिपुरा सुन्दरी मन्दिर का 15वां पाटोत्सव 3 मार्च बुधवार को धूमधाम से मनाया जाएगा।  पं. ग्वालदत्त व्यास ने बताया कि इस अवसर पर दोपहर में पं. मयंक व्यास के आचार्यत्व में हवन का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात् सायं को महाआरती की जाएगी। इससे पूर्व 3 दिवसीय दुर्गासप्तशती के पाठ का आयोजन आज सोमवार को शुरू होगा। मन्दिर के रंगरोगन का कार्य पूर्ण हो चुका है और पूरे मन्दिर परिसर को रंगबिरंगी रोशनियों से सजाया गया है। इस कार्यक्रम में भारत के विभिन्न स्थानों से सन्त और देवी साधक पधारेंगे।