बीकानेर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। स्व. नत्थूराम जी स्वामी पुत्र स्व. गोपालदासजी स्वामी चन्दनसागरिया की याद में जस्सूसर गेट के बाहर, रांकावत भवन में नि:शुल्क दंत रोग परामर्श शिविर रविवार को दोपहर 12 से सांय चार बजे तक आयोजित किया गया। आयोजन से जुड़े बड़ा हनुमान जी मंदिर पूजारी बसंतराज स्वामी पुत्र नन्दराज स्वामी ने बताया कि शिविर में 152 लोगों की जांच की गयी। शिविर में डॉ. केशव कोठारी, डॉ. रमा प्रजापत, डॉ. रौनक पेड़ीवाल ने अपनी सेवाएं दीं। साथ ही दवाईयां भी नि:शुल्क दी गयीं।
नत्थूरामजी स्वामी की याद में नि:शुल्क दंत रोग परामर्श कैम्प में 152 लोगों की जांच