’यह रहा परिणाम’
प्रतियोगिता के सब जूनियर महिला कम्पाउंड वर्ग में जयपुर की प्रिया गुर्जर ने प्रथम, बीकानेर की माया बिश्नोई ने द्वितीय तथा जयपुर की सोमांशी मेडतवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर वर्ग पुरूष वर्ग में हनुमानगढ़ के राकेश गोदारा, बीकानेर के हेतराम गाट तथा हनुमानगढ़ के राकेश ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।
इसी प्रकार सब जूनियर महिला रिकर्व वर्ग में जयपुर की जयपुर की खुशी कुमावत और जिन्नी डागला ने पहला और दूसरा तथा उदयपुर की दीक्षा जोशी ने तीसरा स्थान हासिल किया। सब जूनियर पुरूष रिकर्व वर्ग में जयपुर के कपिश एवं अर्जुन शर्मा ने पहला और दूसरा तथा बीकानेर के रामपाल चैधरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अतिथियों ने इन विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। इस दौरान आनंद स्वामी, सोमेश शर्मा, अनिल चांगरा, हरदीप सिंह,दीपक रांकावत,बजरंग तंवर,एकलव्य बिशनोई, आदि निर्णायकों का सम्मान किया गया।