बीकानेर, 5 फरवरी {CK MEDIA / CHHOTIKASHI}। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित मोबाईल डेंटल वेन शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोमासर पहुंची। मोबाइल डेंटल वेन द्वारा कैंप लगाकर 42 बच्चों के दाँतो की जांच कर मौके पर ही उपचार किया गया। बीसीएमओ डॉ संतोष आर्य व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोमासर प्रभारी डॉ सीता राम यादव के नेतृत्व में आयोजित कैम्प में डेंटिस्ट डॉ अलकेश चौधरी द्वारा बच्चों के स्केलिंग, फिलिंग, एक्सट्रेक्शन व रुट कैनाल जैसे प्रोसीजर किए गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि आरबीसके के तहत संभाग स्तर पर एक मोबाइल डेंटल वेन का संचालन कर शिविर लगाए जाते हैं। आरबीसके टीमो द्वारा स्कूल व आंगनबाड़ी से चयनित बच्चों को लाकर उपचार कराया जाता है। उपकरणों से सुसज्जित वेन में एक्स रे की भी सुविधा उपलब्ध है। कैम्प में आरबीएसके टीम श्रीडूंगरगढ़ के डॉ भानु प्रताप सिंह, डॉ मिथलेश रायाल, अंकिता मुटरेजा, इंद्रा सियाग, सुशीला सिद्ध व बनवारी लाल का विशेष सहयोग रहा। जिला प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता व डॉ मनुश्री सिंह ने सफल कैम्प के लिए टीम को बधाई दी।