छाजेड़ चैलेंजर्स ने जीता नवजागृति बॉक्स क्रिकेट धारीवाल कप



बेंगलुरु। चामराजपेट के नव जागृति जैन मंडल की बॉक्स क्रिकेट कप प्रतियोगिता का धारीवाल कप छाजेड़ चैलेंजर्स ने जीत लिया। आयोजन समिति के दीपक धोका ने बताया कि छाजेड़ चैलेंजर्स ने लोढ़ा ड्रीम क्रशर को परास्त कर पहली बार आयोजित हुए इस टूर्नामेंट पर कब्जा किया। उन्होंने बताया कि प्रथम तलेसरा मैन ऑफ द सीरीज व मैन ऑफ द मैच रहे। 8



ओवर व 8 खिलाड़ियों के इस बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रायोजक गुरु गणेश आनंद मिश्री रूप-धारीवाल कप के चमराजपेट के महावीरचंद धारीवाल परिवार था। संजय एम धारीवाल ने इस मनोरंजक प्रतियोगिता के सफलतwम आयोजन पर सभी का आभार जताया।