बीकानेर (सीके मीडिया/छोटीकाशी)। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम बीकानेर द्वारा रविवार को गंगाशहर स्थित शान्ति निकेतन में मेधावी सम्मान समारोह का आयोजन शासनश्री बसंतप्रभाजी व साध्वीश्री प्रतिभा श्री जी के सान्निध्य में किया गया। अध्यक्ष डॉ अमित सेठिया ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। साध्वीवृंद ने गीतिका के माध्यम से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया व नशामुक्त रहने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। सचिव सीए जसवंत सिंह बैद ने बताया कि कक्षा 10वीं व 12वीं में विशेष योग्यता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का मेडल व सर्टिफिकेट देकर सुनील बोड़ा, डॉ अमित सेठिया, पूर्व मेयर नारायण चौपड़ा, टीपीएफ के पूर्व चैयरमेन एडवोकेट बच्छराज कोठारी, डॉ सुभाष जैन, तेयुप गंगाशहर के अध्यक्ष पवन छाजेड़, जतन दूगड़, महिला मंडल की पूर्ण अध्यक्ष रेणु बाफना द्वारा किया गया। सेठिया ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया करते हुए कहा कि हर बच्चा अपने आप में यूनिक होता है। परिजन उन पर दबाव न डाले। बल्कि उन्हें आगे बढऩे में सहयोग करें, क्योंकि हीरा वही बनता है जो तराशा जाता है। मंच का कुशल संचालन कोषाध्यक्ष अंकुश चौपड़ा ने किया। कार्यक्रम के दौरान टीपीएफ के सदस्य राकेश चौरडिय़ा, डॉ संजय लोढ़ा, एडवोकेट राजेश बैद, एडवोकेट मिलाप चौपड़ा का सहयोग रहा। इस दौरान बड़ी संख्या में तेरापंथ धर्मसंघ के श्रावक.श्राविकाएं उपस्थित थे।
मेधावी सम्मान समारोह में सुनील बोड़ा बोले ; सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता