CA CS एन के गोयल ने की वितीय बजट की सराहना




बीकानेर (छोटीकाशी)। द इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया के बीकानेर सीएस चैप्टर की शनिवार को हुई सेमीनार में CA CS नन्द किशोर गोयल ने वितीय बजट में बिल 2021 की 77 संशोधन को विस्तार से समझाया और इस बजट की सराहना की। बीकानेर सीएस चैप्टर की चेयरपर्सन सीएस राधा शर्मा ने बताया कि इस सेमीनार में सीएस के मेंबर और स्टूडेंट्स ने भाग लिया।