बीकानेर रेलवे स्टेशन की शोभा बढ़ाएगी राजस्थानी आन-बान-शान पगड़ी !, रेलवे मजिस्ट्रेट राजेंद्र सहू सहित अनेक रहे मौजूद






बीकानेर, 28 फरवरी (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान की आन, बान और शान एवं वेशभूषा का अभिन्न अंग पगड़ी बीकानेर रेलवे स्टेशन की शोभा बढ़ाएगी। हाल ही में स्थानीय कलाकार पवन व्यास द्वारा बनाई गई 1569 फीट लम्बी पगड़ी प्लेटफॉर्म नं. 1 पर रविवार को रखी गयी। जिसका उद्धघाटन बीकानेर रेलवे मजिस्ट्रेट  राजेन्द्र सहू, समाज सेवी भामाशाह महावीर रांका द्वारा किया गया। इसके साथ ही यहां अलग अलग तरह की सबसे छोटी पगडिय़ों को जनवलोकन के लिए रोट्रेक्ट मरुधरा द्वारा रखी गई जिससे आने-जाने वाले यात्रियों को राजस्थानी संस्कृति से रूबरू होने का मौका भी मिलेगा। क्लब के अध्यक्ष आशीष किराडू ने बताया कि क्लब द्वारा बीकानेर की संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए समय-समय पर इस तरह के कार्य किए जाते हैं। कार्यक्रम में पधारे रोटरी क्लब के डीजी हरीश गौड़ को महावीर रांका द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ता मुकुंद व्यास, बृजेश्वर लाल व्यास, उमाकांत व्यास, विनय बिस्सा, राजेंद्र भादाणी, निधि शंकर मोदी, देवेंद्र तंवर, अनुराग शर्मा, मणि शंकर छंगाणी, ध्रुव व्यास, मनोज खत्री, युवा कांग्रेस नेता राहुल व्यास, अमित पुरोहित सहित अनेक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बीकानेर के विख्यात उद्घोषक ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।