इचलकरणजी/बेंगलूरु। खरतरगच्छ अधिपति आचार्यश्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म. सा. की आज्ञानुवर्तिनी साध्वी डॉ विद्युतप्रभाश्रीजी आदि ठाणा के समक्ष शाखा के अध्यक्ष शशि चोपड़ा एवं मंत्री कल्पेश लुंकड अपनी नूतन कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ दर्शन-वन्दन के लिए इचलकरणजी पहुंचे। इनमें विकास खटोड़, विकास गुलेच्छा, तोफराज गुलेच्छा, विनोद चोपड़ा, अरविंद चोपड़ा, गौरव संखलेचा शामिल थे। साध्वीश्रीजी ने सभी युवाओं को यशस्वी कार्यकाल हेतु हार्दिक शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया। उन्होंने जिनशासन, खरतरगच्छ एवं गच्छाधिपति के प्रति समर्पित भाव से तथा गुरु आज्ञा को सर्वोपरि मानकर कार्य करने की प्रेरणा दी। अध्यक्ष शशि चोपड़ा ने गुरुवर्याश्रीजी को विश्वास दिलाया कि गुरु आज्ञा में समर्पित रहते हुए हम नए युवाओं को जोड़कर धार्मिक, वेयावच्च, सामाजिक, सांस्कृतिक, हर क्षेत्र में तन मन से कार्य करेंगे, जिससे खरतरगच्छ युवा परिषद् की कीर्ति में अभिवृद्धि हो। इस दौरान अखिल भारतीय युवा परिषद् इचलकरंजी शाखा ने बेंगलूरु की नई कार्यकारिणी शाखा का स्वागत कर आगामी स्वर्णिम कार्यकाल हेतु हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
केयुप की नई टीम ने लिया साध्वीश्री विद्युतप्रभाजी का आशीर्वाद