बीकानेर, 12 मार्च (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान की सबसे बड़ी ट्रॉफी के अनावरण का शुक्रवार को बीकानेर में दावा किया गया। यह ट्रॉफी लगातार तीन बार फुटबॉल विजेता टीम को प्रदान की जाएगी। इस सम्बन्ध में आयोजित प्रेस-कांफ्रेंस में आगामी 14 मार्च से मास्टर उदय गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता की जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष महेंद्र व्यास ने पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि 21 मार्च तक एक सप्ताह तक चलने वाले टूर्नामेंट में राजस्थान की सशक्त टीमें शिरकत करेंगी जिसमें ए.जी.जयपुर, विजय एफ.सी. जयपुर, मेजबान उदय क्लब, करणी क्लब बीकानेर, डीएफए नागौर, उदयपुर, अलवर शामिल है। आयोजन समिति के सचिव अमित व्यास, पवन ओझा ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली समस्त टीमों के रहने, खान-पान की व्यवस्था रंगोलाई महादेव मंदिर मेें रखी गयी है। प्रतियोगिता के सेमीफाईनल व फाईनल मैच दूधिया रोशनी में होंगे। प्रतियोगिता की सम्पूर्ण तैयारियां हो चुकी है। संरक्षक भुवनेश पुरोहित ने बताया कि विजेता टीम को 21 हजार नकद, उपविजेता को 11 हजार नकद राशि दी जाएगी। प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए कमेटी गठित की गयी है जिसमें भंवरलाल, पंकज सुथार, उमेश पुरोहित, श्याम हर्ष को शामिल किया गया है। इस अवसर पर अविनाश जोशी, उदय व्यास, राजा बोहरा, किशन ओझा सहित अनेक मौजूद थे।
राजस्थान की सबसे बड़ी ट्रॉफी का बीकानेर में अनावरण !, मास्टर उदय गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट 14 से