बीकानेर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 13 वी बार संत श्री खेतेश्वर मंदिर बीकानेर के 18 वें मुर्ति प्राण प्रतिष्ठा दिवस समारोह के उपलक्ष में इस बार पीबीएम हेल्प कमेटी द्वारा जीवन रक्षा होस्पिटल व मारवाड़ होस्पिटल के सयुंक्त तत्वावधान में 19 मार्च शुक्रवार सुबह 10:30 बजे रविंद्र रंग मंच पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। पीबीएम हेल्प कमेटी के संयोजक एडवोकेट बजरंग छिंपा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कोविड के दौरान अच्छा कार्य करने वाले और कमेटी की ओर से संचालित जनता रसोई केंद्र में सहयोग करने वाले भामाशाहों, सामाजिक संगठनों का कर्मवीर सम्मान समारोह, गरीब विधवा महिलाओं को रोजगार हेतु सिलाई मशीनें भेंट, स्व राम सिह जी देसलसर आत्मानंद गौरव सम्मान समारोह के साथ-साथ गौ सेवी भामाशाह पदमा राम जी कुलरिया सम्मान समारोह और रक्त दान शिविर का आयोजन किया जायेगा। आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण पर है। इस आयोजित कार्यक्रम में इस बार राजस्थान के जोधपुर, पाली, बाडमेर के साथ साथ मुम्बई, पुणे, बैंगलोर, चैन्नई, कोलकाता से भी प्रतिभा भाग लेंगे तो वही बीकानेर जिला प्रशासन के साथ साथ जनप्रतिनिधि राजस्थान सरकार के मंत्री और साधु संत कार्यक्रम मै शिरकत करेंगे।
पीबीएम हेल्प कमेटी, जीवन रक्षा, मारवाड़ होस्पिटल के सयुक्त तत्वावधान में रविंद्र रंग मंच मै 19 मार्च को कार्यक्रम