बीकानेर, 10 मार्च (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान में बीकानेर बार एसोसिएशन के चुनाव में बुधवार को कमल नारायण पुरोहित 306 मतों से जीतकर अध्यक्ष बने। निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट अविनाश चंद्र व्यास ने बताया कि कमल नारायण पुरोहित को 855 मत मिले वहीं रविकांत वर्मा को 549, लालचंद सुथार को 20 तथा राजेंद्र सिंह राठौड़ व मुब्बारक अली को क्रमश: चार-चार मत मिले।
306 मतों से जीतकर कमल नारायण पुरोहित बने बीकानेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष