Bikaner {CK NEWS/ChhotiKashi} चौथाणी ओझा चौक में श्री हनुमान मंदिर के सामने पं. पूनमचंद, शत्रुघ्न, सुर्यप्रकाश द्वारा थम्ब पूजन का कार्यक्रम सम्पूर्ण विधि विधान से संपन्न हुआ । पूजन श्यामसुन्दर, एड. मदन गोपाल, रवि, विनोद, गौरिशंकर, विष्णु, शानू, लक्ष्मण, बुला महाराज, बसंत, कान्हो, राजा, टोनी, रामकिसन व अन्य मोहल्लेवसीयो द्वारा करवाया गया । इस अवसर पर गणेश माँ लटियाल की संयुक्त स्तुति का वाचन किया गया। दिनेश ओझा ने बताया कि चंग की धमाल के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। थम्ब के बारे में एड मदन गोपाल व्यास ने बताया कि यह नृसिंह भगवान के प्रतीक रूप मे पूजन होता है । स्व. पं. सुन्दर लाल जी ने कहा था कि यह क्षेत्रपाल भैरव व देवताओ का वाश होता है जो असूरी शक्तियो का प्रभाव अधिक होता है उससे रक्षा करते है । इसलिये थम्ब पूजन होता है ।
चौथाणी ओझा चौक में थम्ब पूजन, गणेश माँ लटियाल की संयुक्त स्तुति का वाचन