होली के रंगों में रंगे नजर आए अधिकारी, लोक गीत और लोक धुनों पर पत्नि विनीता संग थिरके कलेक्टर मेहता




बीकानेर, 30 मार्च (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। चंग और ढोल की थाप के बीच राजस्थान में बीकानेर लेक्टर नमित मेहता के आवास पर होली का त्योहार सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न अधिकारियों और आमजन ने कलेक्टर को होली की शुभकामनाएं दी और रंग गुलाल लगाकर होली खेली। कलेक्टर मेहता अपने पूरे परिवार के साथ होली के रंगों में रंगे नजर आए। परिवारजनों, अधिकारियों और पत्रकारों के साथ रंग गुलाल उड़ाने के साथ ही मेहता खुद को लोक गीत और लोक धुनों पर थिरकने से रोक ना पाए और हाथ में चंग लेकर होली का आनंद लिया। कलेक्टर मेहता ने कहा कि होली का त्योहार कोरोना एडवाइजरी की पूरी अनुपालना के साथ मनाया गया। उन्होंने कहा कि हमें अपनी खुशियां सेलिब्रेट करने के साथ.साथ इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो। इस अवसर पर बसन्त ओझा ने नाक से बांसुरी बजा कर लोक गीतों की धुन के साथ ताल मिलाई। वहीं बाबूलाल छंगाणी एंड पार्टी ने चंग बजा कर होली के रंगों को और गहरा कर दिया। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरिशंकर आचार्य, मोहम्मद रियाज, सेवर्स स्क्वायर के अध्यक्ष विजय बाफना, लोकेश करनानी सहित बड़ी संख्या में पत्रकार भी उपस्थित थे।