जयपुर, 26 मार्च (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। दक्षिणी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, अति विशिष्ट सेवा मेडल, सेना पदक लेफ्टिनेंट जनरल जे एस नैन ने शुक्रवार को कहा कि वे कोणार्क कोर के प्रशिक्षण और तैयारियों पर बेहद गर्व करते हैं और सर्वोच्च विश्वास रखते हैं कि हमारी पश्चिमी सीमाएं पूरी तरह से, व्यावसायिकता और उच्चतम स्तर की ट्राईसर्विसेज सिनर्जी के साथ सुरक्षित है। आवा की क्षेत्रीय अध्यक्षा श्रीमती अनीता नैन के साथ जोधपुर सैन्य स्टेशन का दौरा करते हुए आर्मी कमांडर ने कोणार्क कोर के सभी रैंकों की सराहना की और कहा कि राष्ट्र सुरक्षित हाथों में है। इससे पहले आर्मी कमांडर को लेफ्टिनेंट जनरल पी.एस. मन्हास, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, कोणार्क कोर द्वारा परिचालन सम्बन्धी तैयारियों के बारे में जानकारी दी गयी। क्षेत्रीय अध्यक्षा श्रीमती अनीता नैन ने आशा स्कूल, विशेष बच्चों के लिए सेना द्वारा चलाए जा रहे स्कूल का दौरा किया और बच्चों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्कूल प्रबंधन को समाज के लिए एक महान कार्य के प्रति समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए बधाई भी दी।
सैन्य स्टेशन का दौरा कर बोले आर्मी कमांडर ; पश्चिमी सीमाएं पूरी तरह से ट्राईसर्विसेज सिनर्जी के साथ, राष्ट्र सुरक्षित हाथों में