बीकानेर {CK NEWS/CHHOTIKASHI} गंगाशहर स्थित रौनक रॉयल एनफील्ड शो रूम का अवलोकन कम्पनी के उत्पाद की जानकारी व गाड़ी कैसे बेची जाती है कैसे ग्राहकों को बेहतर गुणवत्ता और सर्विस उपलब्ध करवाई जाती है कालेज के व्यख्याता अनिल तिवाड़ी के नेतृत्व में समस्त छात्र छत्राओ ने यह जानकारी ली , शो रूम प्रबंधक पंकज पारीक व सेल्स मैनेजर राजेन्द्र पँवार ने दो सेशन में रॉयल एनफील्ड के इतिहास व उत्पाद की जानकारी दी इसके साथ ही राजेन्द्र पँवार ने ग्राहकों से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करवाई कैसे ग्राहकों को अपने उत्पाद की जानकारी दी जाती है कैसे ग्राहक व डीलर के सम्बन्धो को अनवरत जारी रखा जाता है। अंत मे श्री अनिल तिवाड़ी ने समस्त शो रूम परिवार का आभार प्रकट किया।
बी जे एस रामपुरिया कॉलेज के छात्र छत्राओ ने किया रौनक रॉयल एनफील्ड का अवलोकन