मशहूर कम्पनी बेल्जियन वेफल्स की ब्रांच का बीकानेर में हुआ शुभारंभ





बीकानेर CHHOTIKASHI: व्यास कॉलोनी में गौतम सर्किल के पास अमेरिका की ख्यातनाम कम्पनी बेल्जियन वेफल्स का आज उद्धघाटन हुआ, स्टोर के संचालक रौनक राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में युवाओं का रुझान इस तरह के उत्पादों की तरफ बढ़ा है हमारे स्टोर पर कम्पनी द्वारा प्रदत्त सभी क्वालिटी व फ्लेवर के वेफल्स व शेक उपलब्ध रहेंगे विस्तृत जानकारी के लिए उन्होंने सभी से एक बार स्टोर आने का ही आग्रह किया , स्टोर का उद्धघाटन जुगल राठी की सुपुत्री मुस्कान राठी व खुशी राठी ने संयुक्त रूप से किया गौरतलब रहे राठी सदैव महिला व बालिकाओ को ही अग्रणी रखते आये है उसी कड़ी में आज अपनी दोनो पुत्रियों से इस प्रतिष्ठान का शुभारंभ करवाया। अंत मे संचालक रौनक राठी ने समस्त आगन्तुको का आभार प्रकट किया ।