श्रीगंगानगर, 20 मार्च (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान के ब्लाइंड जूडो खिलाडिय़ों ने पूरे देश में अपनी प्रतिभा का परचम फहराया है। लखनऊ में चल रही नैशनल ब्लाइंड एण्ड डीफ जूडो प्रतियोगिता में इन खिलाडिय़ों ने दो स्वर्ण, तीन रजत सहित सात पदक जीते हैं। डीफ खिलाडिय़ों की प्रतियोगिता अभी जारी है। राजस्थान ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो संघ के जिलाध्यक्ष व प्रांतीय उपाध्यक्ष वेदप्रकाश लखोटिया ने शनिवार को बताया कि इस उपलब्धि पर श्री जगदम्बा अंध एवं मूक बधिर विद्यालय के संस्थापक संचालक स्वामी ब्रह्मदेव ने विजेताओं को बधाई दी है। इन खिलाडिय़ों का चयन गत दिनों श्रीगंगानगर के अंध विद्यालय में हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में किया गया था। लखोटिया ने बताया कि राष्ट्रीय स्पर्धा में पूरे देश के लगभग 550 खिलाडिय़ों ने भाग लिया है। राजस्थान की 32 सदस्यीय टीम यहां के मुख्य जूडो प्रशिक्षक व संघ के प्रांतीय महासचिव मालचंद योगी के नेतृत्व में लखनऊ गई हुई है। अंध विद्यालय के पीटीआई शेर सिंह भी साथ में हैं। प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में रणजीत सिंह ने स्वर्ण पदक जीता। जूनियर वर्ग में गुरपिन्द्र ने स्वर्ण पदकए अरमानए काशीराम एवं बजरंग लाल ने रजत तथा हर्षदीप एवं विजय कुमार ने कांस्य पदक प्राप्त किए हैं। राजस्थान के खिलाडिय़ों की इस जोरदार उपलब्धि की सूचना मिलते ही यहां हर्ष की लहर दौड़ पड़ी। श्री जगदम्बा अंध एवं मूक.बधिर विद्यालय में सभी ने एक.दूसरे को बधाई दी। विजेता खिलाडिय़ों के श्रीगंगानगर आगमन पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा तथा अंध विद्यालय में सम्मान समारोह भी रखा जाएगा।
लखनऊ में हुई राष्ट्रीय स्पर्धा में सात पदक जीतकर राजस्थान के ब्लाइंड जूडो खिलाडिय़ों ने पूरे देश में फहराया परचम, श्रीगंगानगर लौटने पर होगा भव्य स्वागत