आईजी पुलिस प्रफुल्ल कुमार को पूनरासर हनुमानजी दर्शन के लिए पूजारी बजरंग लाल बोथरा ने दिया न्यौता




बीकानेर [CK NEWS/CHHOTIKASHI]। बीकानेर रेंज के आईजी पुलिस प्रफुल्ल कुमार से सोमवार को यहां जगविख्यात पूनरासर हनुमानजी मंदिर के पूजारी बजरंग लाल बोथरा ने शिष्टाचार मुलाकात की। पूजारी बोथरा ने आईजी पुलिस को पूनरासर हनुमानजी दर्शन के लिए न्यौता भी दिया। इससे पहले पूजारी ने आईजी को दुपट्टा, पूनरासर हनुमानजी की तस्वीर भेंट की और मंदिर इतिहास की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रेस फोटोग्राफर रामरतन मोदी भी मौजूद थे।