केंद्रीय श्रमिक एवं किसान मोर्चे के आह्वान पर भारत बंद के दौरान कलेक्ट्रेट में केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में की नारेबाजी





बीकानेर, 26 मार्च (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। केन्द्रीय श्रमिक एवं किसान मोर्चे के आव्हान पर शुक्रवार को भारत बंद के दौरान बीकानेर में कलेक्ट्रेट के समक्ष किसान मोर्चे, एटक सीटू, इंटक, रोडवेज, डेयरी, होटल, मोहता रसायन शाला करमचारी महासंघ, रेलवे, बेंक व अन्य विभिन्न संगठनों के नेताओं, करमचारियों ने दोपहर 12:00 से 16:00 तक संयुक्त धरना लगाया गया। इस दौरान केन्द्र सरकार की नीतियों के विरोध में खूब नारेबाजी की गई। जिन मांगों को लेकर धरने पर बैठे उनमें कृषि कानून वापिस लेने, बढ़ती महंगाई, बढ़ती पेट्रोल, डीजल, गैस दरों को कम करने, निजीकरण के विरोध शामिल है। धरने में प्रसन्न कुमार, वाई.के. शर्मा 'योगी', अब्दुल रहमान कोहरी, हेमंत किराडू, अयूब खान, मूल चंद खत्री, अनिल व्यास, भंवर सिंह, रामगोपाल, रोडवेज के रिटायर्ड करमचारियों विक्रम सिंह, जगतपाल, श्याम दीन, गिरधारीलाल, किसन सिंह, सतनाम सिंह, अनिल मुंजाल, तेजपाल, सुरजा राम व अन्य साथियों ने बढ़-चढ कर भाग लिया।