बीकानेर [CK NEWS/CHHOTIKASHI]। बोथरा कोम्पलेक्स स्थित विफा कार्यालय में विप्र फाउंडेशन की बैठक प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए बीकानेर शहर जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि आगामी 10 अप्रैल को गोकुल सर्किल स्थित सुरदासानी बगीची बीकानेर में ईडब्ल्यूएस तथा मूलनिवासी प्रमाणपत्र बनाने के लिए विप्र फाउंडेशन द्वारा एक दिवसीय केंप लगाया जा रहा है। केंप का समय दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक रखा गया है। सर्व सम्मति से केंप प्रभारी एडवोकेट सुखदेव व्यास को बनाया गया है।
प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित ने बताया कि लंबे समय से सवर्ण वर्ग के ईडब्ल्यूएस के प्रमाणपत्र नहीं बनने से इसका पूरा लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा था। पिछले दिनों जिलाधीश से मिलकर विप्र फाउंडेशन प्रतिनिधि मंडल द्वारा इस बाबत बात की गई थी। प्रशासन से अनुमति मिलने पर केंप के आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। केंप के सफल आयोजन के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दी गई। जिसमें प्रचार प्रसार के लिए मुकेश सारस्वत, टेंट, स्थान एवं सामग्री व्यवस्था के लिए राजकुमार व्यास तथा विभिन्न वार्ड से आमजन को आमंत्रित करने के लिए संबंधित वार्ड पार्षदों को प्रभारी तय किये गये। केंप को सफल बनाने के लिए प्रदेश महामंत्री संगठन देवेन्द्र सारस्वत, प्रदेश कार्यालय प्रभारी रमेश चन्द्र उपाध्याय, पार्षद सुधा आचार्य, शहर जिला महामंत्री नारायण पारीक, योगेश बिस्सा, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश सारस्वत, एडवोकेट अजय व्यास ने सुझाव दिये। मीटिंग में हेमंत शर्मा, सीमा पारीक, छोटुलाल चुरा तथा नीरज गोस्वामी उपस्थित हुए।