बीकानेर, 24 अप्रेल (सीके न्यूज छोटीकाशी)। राजस्थान के बीकानेर संभाग मुख्यालय पर शनिवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयी कोरोना संक्रमित रिपोर्ट में कुल 714 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं। कोविड-19 के दौरान बीकानेर में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए डॉ. बी.एल.मीणा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इसके लिए कुल सैम्पल 2983 लिए गए थे। उधर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से पता चला है कि 156 रिकवर हुए हैं। साथ ही जानकारी मिली है कि कोविड अस्पताल में कुल 525 बेड है जिसमें से 252 मरीज भर्ती है, 64 आईसीयू में तथा 49 वेंटीलेटर/बाईपेप पर है। कुल 273 रिक्त बेड है। वहीं पीबीएम अस्पताल में 1200 सिलेंडर तथा जिले के अन्य अस्पतालों में जरुरत के अनुसार 300 सिलेंडर की आपूर्ति की गयी है।
बीकानेर में आज रिकवर हुए 156, रिक्त बेड है 273