बीकानेर, 25 अप्रेल (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान में बीकानेर स्थित महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय [एमजीएसयू] के कैरियर कॉउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से विश्विद्यालयों तथा महाविद्यालयों, विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए इस कोविड के दौर में सकारात्मक कैसे रहे इसके लिए सीनियर भारतीय प्रशासनिक अधिकारी एवं मोटिवेशनल स्पीकर नवीन जैन का विशेष व्याख्यान आयोजित करने जा रहा है। एमजीएसयू के कुलपति प्रो वी.के. सिंह ने बताया कि वर्तमान स्थिति में सभी चिंतित हैं विशेष तौर पर विद्यार्थियों में अपने कॅरिअर को लेकर काफी चिंतित है, इसलिए इस विशेष ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है ताकि विद्यार्थियों सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए जीवन में सफलता प्राप्त कर सके। वेबिनार आयोजन सचिव तथा सीसीपीसी की समन्वयक डॉ अम्बिका ढाका ने बताया कि आईएएस नवीन जैन का यह विशेष व्याख्यान 1 मई 2021 को सुबह 11 बजे आयोजित किया जायेगा इसके लिए पूर्व पंजीयन करवाना होगा। कार्यक्रम संयोजक डॉ चन्द्रशेखर श्रीमाली ने बताया कि इसमें कोई भी विद्यार्थी पूर्व पंजीयन करवाकर भागीदारी कर सकता है। पंजीकृत को ऑनलाइन का लिंक भेजा जाएगा उसके माध्यम से ऑनलाइन व्याख्यान से जुड़ सकता है जो कि पूर्णत: नि:शुल्क है। तकनीकी सहयोगी इंजी प्रशांत जोशी ने बताया कि यह यूट्यूब पर ऑनलाइन रहेगा।
कोविड काल में कैसे रहे सकारात्मक पर राष्ट्रीय वेबिनार 1 मई को, आईएएस नवीन जैन होंगे की-नोट स्पीकर