बीकानेर : 27 दिन में कोरोना से 64 मौत, वैक्सीन की एक ओर खेप जल्द ही मिलने के ऑर्डर



बीकानेर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान के बीकानेर संभाग मुख्यालय पर अप्रेल महीने के 27 दिनों में कोरोना से मरने वालों की संख्या 64 हो चुकी है वहीं वर्तमान में एक्टिव केस 7788 है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से यह लिस्ट जारी की गयी है। जानकारी के अनुसार जनवरी, फरवरी, मार्च व अप्रेल महीने में कुल 85 हजार से ज्यादा सैम्पल लिए जा चुके हैं उनमें से 9322 पॉजिटिव आए हैं वहीं 1538 को डिस्चार्ज किया गया है। इस दौरान जनवरी महीने में कोरोना से एक जने की मृत्यु हुई थी तो फरवरी और मार्च महीने मेें मृत्यु की संख्या शून्य रही। इस तरह लगभग चार महीनों में कोरोना से मरने वालों की संख्या 65 हो चुकी है। सीएमएचओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार वैक्सीन की एक ओर खेप जल्द ही मिलने के ऑर्डर हो चुके हैं। उनमें कोविशील्ड 20900 और कोवेक्सीन 11170 शामिल है। उधर पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. परमेंद्र सिरोही के अनुसार एमसीएच विंग में ऑक्सीजन व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए चार वरिष्ठ चिकित्सकों की कमेटी बनाई गई है। वहीं जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी समूची व्यवस्था देख रहे हैं। दस नर्सिंग कर्मियों को एमसीएच विंग में ऑक्सीजन की निर्बाध सप्लाई के पर्यवेक्षण के लिए राउंड द क्लॉक के हिसाब से नियुक्त किया गया है।