जयपुर, 30 अप्रेल (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने शुक्रवार को वर्चुअल वीडियो कांफ्रेंस के जरिए चारों मंडल (जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, अजमेर) के मंडल रेल प्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक की और कोविड की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखकर कार्य करने पर चर्चा की। उत्तर-पश्चिम रेलवे उप महाप्रबंधक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार बैठक में महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर चल रही है जिसके कारण संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। बढते संक्रमण को देखते हुये सभी को विशेष ध्यान रखते हुये कार्य करना है। वर्तमान हालात को देखते हुये रेलवे चिकित्सालयों पर संक्रमित मरीजों के उपचार का दायित्व बहुत अधिक बढ गया है। कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर उपचार और देखरेख मिल सकें इसके लिये सभी मण्डलों पर संविदा पर चिकित्सक नियुक्त करने का कार्य किया जा रहा है व सभी मण्डल चिकित्सालयों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने का कार्य भी किया जा रहा है, जो शीघ्र ही पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग का कोविड वैक्सीनेशन किया जायेगा, इसके लिये कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाये तथा इसमें रजिस्ट्रेशन तथा वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में कोई परेषानी नहीं आनी चाहिये और इसको लक्ष्यानुसार पूरा किया जाना चाहिये। रेल संचालन पर दिशा-निर्देश प्रदान करते हुये रेलवे जीएम ने कहा कि रेल संचालन में संरक्षा हमेशा हमारी प्राथमिकता रही है। संरक्षा को सुदृढ़ करने के लिये नियमित मॉनिटरिंग और निरीक्षण किये जाते है। वर्तमान हालात के मद्देनजर निरीक्षण प्रक्रिया पूरी नहीं हो रही है, लेकिन हालात में सुधार होते ही निरीक्षण कार्य भी किये जायेंगे। आमजन के लिये रेलवे द्वारा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर-पश्चिम रेलवे के चारों मंडल चिकित्सालयों में स्थापित होंगे ऑक्सीजन प्लांट : रेलवे जीएम आनंद प्रकाश