कोरोना को लेकर पांचू थाने में सीएलजी मीटिंग ली थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने, गाइडलाइन की पालना कराने के कही बात





बीकानेर, 11 अप्रेल (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान में बीकानेर जिले के पुलिस थाना पांचू में सीएलजी सदस्य बैठक का आयोजन थानाधिकारी विकास विश्नोई की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। जिसमें सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन के तहत कोरोना बचाव हेतु दिशा निर्देशों के बारे में जानकारी एवं सोशल डिस्टेंस मास्क लगाने हेतुए भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नहीं जाने बाबत एवं सामाजिक दूरी बनाए रखना दुकानदारों एवं अन्य प्रतिष्ठान जहां बिना मास्क लगाए हुए पाए जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई आदि एवं इस महामारी के बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं कॉविड 19 के बचाव हेतु आवश्यक जानकारी के बारे में बताया गया। उक्त मीटिंग में हुकमाराम सरपंच पिथरासर, देवेंद्र सिंह सरपंच ककू, धनराज डागा पांचू, सत्यनारायण साध पांचू, मोहन सियाग पांचू, महेंद्र दान चारण रातडिया सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।