बीकानेर, 22 अप्रेल (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान के बीकानेर में मोहता आयुर्वेदिक रसायनशाला द्वारा पुलिसकर्मियों के लिए कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए इम्यूनीटी बूस्टर च्यवनप्राश अवलेह गुरुवार को गंगाशहर पुलिस थाना के सभी 65 पुलिस कर्मियों को वितरित किया गया। मोहता चैरिटेबल ट्रस्ट के व्यवस्थापक योगेश पुरोहित तथा भगत सिंह यूथ क्लब प्रवक्ता गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि भगतसिंह यूथ क्लब के माध्यम से गंगाशहर पुलिस थाना परिसर में आयोजित प्रतीकात्मक वितरण कार्यक्रम में थानाधिकारी राणीदान उज्ज्वल के कर कमलों से उस समय उपस्थित सभी पुलिस कार्मिकों को अवलेह का वितरण किया गया। ड्यूटी पर तैनात सहित अन्य सभी कार्मिकों के अवलेह थानाधिकारी को भेंट किए गए। इस अवसर पर योगेश पुरोहित ने कहा कि पुलिसकर्मियों द्वारा पिछले एक साल से दिन रात जो सेवा कार्य किया जा रहा है, उसकी प्रशंसा शब्दों में बयान किया जाना दुष्कर है। पुरोहित ने कहा कि पुलिसकर्मियों के लिए मोहता आयुर्वेदिक रसायनशाला सदैव तत्पर रहती है और भविष्य में इसी तत्परता से कार्य किया जाएगा। भगत सिंह यूथ क्लब के अध्यक्ष राजाराम बिश्नोई ने क्लब की गतिविधियों पर रोशनी डाली। क्लब के मंत्री विनोद जोशी, क्लब के प्रवक्ता गिरिराज खैरीवाल ने इस अत्यंत संक्षिप्त कार्यक्रम का संयोजन किया। इस अवसर पर क्लब के विजयपाल चौधरी, कालूसिंह राजपुरोहित, मयंक शर्मा, हंसराज बिश्नोई, हेमंत भोजक, सी पी सोनी सहित अनेक उपस्थित थे।
बीकानेर में कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों को इम्यूनिटी बूस्टर च्यवनप्राश अवलेह का वितरण