लापरवाही बरतने पर पटवारी निलम्बित, जिला कलेक्टर मेहता ने की कार्रवाई




बीकानेर, 23 अप्रैल। खाजूवाला तहसील के पटवार मंडल 3 पीडब्ल्यूएम के पटवारी लीलाधर को बार-बार समझाने के बावजूद पद ग्रहण नहीं करने और वर्तमान में कोरोना महामारी रोकथाम के लिए लगाए गए वैक्सीनेशन कैम्प में उपस्थित नहीं होने के कारण निलम्बित किया गया है। जिला कलेक्टर (भू अभिलेख) नमित मेहता द्वारा जारी आदेशानुसार सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण व अपील) नियम 1958 के नियम 13 (1 ) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्रवाई की गई है। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय श्रीडूंगरगढ़ तहसील रहेगा।