सीके न्यूज, छोटीकाशी, बीकानेर। श्री गणेश गणगौर महिला समिति द्वारा मंगलवार को नत्थूसर गेट स्थित राजरंगों की बगीची में गणगौर उत्सव में महिलाओं व युवतियों ने गणगौर, ईशर व भाइया के पारम्परिक गीतों के साथ भक्ति भाव से विशेष पूजा-अर्चना व शृंगार किया। समिति की सरला शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर महिलाओं ने सामूहिक प्रसादी के साथ गणगौर माता के समक्ष घूमर नृत्य किया। महिलाओं ने कोरोना संकट से बचाने की मंगल कामना भी की।
गणगौर उत्सव मेें महिलाओं-युवतियों ने किया घूमर नृत्य, कोरोना संकट से बचाने की मंगल कामना भी की