हॉस्पिटल के सभी रुम्स को अलग-अलग हिस्सों में बांटने के लिए मोदी ब्रदर्स ने लगवाए फ्लैक्स बोर्ड




बीकानेर, 16 अप्रेल (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। कोरोना काल में बढ़ती संख्या को देखते हुए पीबीएम हॉस्पिटल में अधिक से अधिक भीड़ इकट्ठी होनी चालू हो गई है इसलिए हॉस्पिटल के सभी रूम्स को अलग-अलग हिस्सों में बांटने के लिए सभी रूम के आगे फ्लेक्स बोर्ड लगाए गए हैं यह फ्लेक्स बोर्ड समाजसेवी दिलीप कुमार मोदी और मनोज कुमार मोदी के सौजन्य से लगाए गए हैं। इससे पहले मोदी ब्रदर्स के साथ कोविड ओपीडी इंचार्ज डॉ. गौरीशंकर जोशी, कोविड नोडल अधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार वर्मा, कोविड ओपीडी प्रभारी डॉ. संजय लोढ़ा, डॉ. सौरव चौहान, रुपिंदर कौर ने फ्लैक्स का लोकार्पण किया।