बीकानेर, 27 अप्रेल। कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन की पालना के दौरान जिले में अकेले रह रहे सीनियर सिटीजन की समस्याओं जैसे दवाई, टैक्सी, फल-सब्जी, दूध एवं अन्य किसी प्रकार की आवश्यकता होने पर उनकी आवश्यकताओं के अविलम्ब समाधान हेतू बीकानेर में जिला पुलिस कंट्रोल रुम में एसपी प्रीति चंद्रा द्वारा सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन स्थापित की गयी है। जिसके टेलीफोन नंबर 0151-2206992 होंगे तथा उक्त हेल्पलाइन के प्रभारी अभय कमांड एवं कंट्रोल सेंटर के प्रभारी पुलिस निरीक्षक ईश्वरानंद शर्मा होंगे। सीनियर सिटीजन द्वारा हेल्पलाईन नंबर से सहायता मांगे जाने पर हेल्पलाईन प्रभारी अधिकारी द्वारा सम्बन्धित थाने के बीट कांस्टेबल व थानाधिकारी को तुरंत उक्त सीनियर सिटीजन के मोबाईल नंबर व पता से अवगत कराया जाएगा। सम्बन्धित बीट कांस्टेबल तुरंत सीनियर सिटीजन की समस्या को सुनकर यथासंभव व्यक्तिगत मिलकर उसकी समस्या का निदान करेंगे व अपने मोबाइल नंबर सीनियर सिटीजन को देंगे व समस्या समाधान कर हेल्पलाईन प्रभारी को पुन: सूचित करेंगे व बीट कांस्टेबल उक्त सीनियर सिटीजन का रिकॉर्ड भी अपनी बीट बुक में रखना सुनिश्चित करेंगे। उक्त हेल्पलाइन नंबर चौबीस घण्टे सातों दिन कार्य करेगी।
सीनियर सिटीजन समस्या समाधान के लिए एसपी प्रीति चंद्रा ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर