बीकानेर में ढाई हजार ऑक्सीजन सिलेंडर की रीफलिंग करेंगी तीन फर्में, कलेक्टर मेहता ने किया अवलोकन




बीकानेर, 20 अप्रैल (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान में बीकानेर कलक्टर नमित मेहता ने ऑक्सीजन गैस की सुचारू सप्लाई और पर्याप्त उपलब्धता के लिए अधिग्रहित फर्मों का अवलोकन मंगलवार को किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इन फर्मों द्वारा ऑक्सीजन रीफलिंग अनवरत रूप से की जाए, जिससे ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर को लेकर कोई परेशान नहीं हो। पीबीएम अस्पताल अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सहायक औषधि नियंत्रक की देखरेख में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्राथमिकता से इसकी आपूर्ति की जाएगी। सक्षम अधिकारियों की अनुमति के बिना सिलैण्डर की सप्लाई नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इसके लिए आपसी समन्वय रखने के निर्देश दिए। कलक्टर ने करणी औद्योगिक क्षेत्र स्थित दिलीप गैस एंटरप्राइजेज तथा विश्वकर्मा इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित बीकानेर गैसेज के प्लांट का अवलोकन किया। दिलीप गैस एंटरप्राइजेज की भराव क्षमता एक हजार तथा बीकाणा गैसेज की क्षमता 850 सिलेण्डर प्रतिदिन है। उन्होंने सिलैण्डर की उपलब्धता तथा सिलेण्डर भरने की प्रक्रिया भी देखी। वहीं जिला कलक्टर के निर्देश पर अतिरिक्त आयुक्त (आबकारी) अजीत सिंह राजावत, सहायक औषधि नियंत्रक सुभाष मुटनेजा ने सैरूणा स्थित बी एस एयर प्रोडक्ट्स का अवलोकन किया। इसकी भराव क्षमता 600 सिलेण्डर प्रतिदिन है।