बीकानेर में हुआ दुर्लभ कार्डियक इन्टरवेन्शन !




बीकानेर, 15 अप्रेल (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान के बीकानेर में आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर एक मरीज का दुर्लभ कार्डियक इन्टरवेन्शन हुआ। सादुलगंज पोलोटैक्निक कॉलेज के सामने स्थित सेंटर के विभागाध्यक्ष डॉ. बी.एल.स्वामी ने बताया कि एक मरीज जिसकी हार्ट की तीनों नसें ब्लॉक थीं, परन्तु क्रिटिकल ब्लॉक एक ही था जिसका सिन्टैक्स स्कोर 22 से कम था। सिन्टैंम्स स्कोर 33 के बाद बाइपास सर्जरी आधुनिक समय में गाइडलाइन्स में है फिर कई बार कार्डियोलोजिस्ट अपने कम अनुभव के कारण कम सिन्अेमस स्कोर पर ही हाथ खड़े कर देते हैं। डॉ. स्वामी ने मरीज की एक मुख्य नस में ही क्रिटिकल ब्लॉक जिसे इस वक्त के दुनिया के बेस्ट स्टंट रिसोल्युर ऑनिवस डालकर सिर्फ एक स्टंट से ठीक कर दिया बाकी दो ब्लॉक में एक ब्लॉक नॉन डॉमिनेन्ट नस में था जिसमें कभी भी कोई इन्टरवेक्शन की जरुरत नहीं होती है। साथ ही अन्य नस में 50.60 ब्लॉक था साथ ही नस बहुत छोटी थी जिसमें कभी कोई स्टंट और बाइपास ग्राफ्ट सफल नहीं रहता है। अत: इस मरीज की अत्याधुनिक तकनीक से जटिल हार्ट के केस को भी बिना चीरफाड़ के करना एक चमत्कारिक कार्य है।